Saturday, August 24, 2019

Jeevan kya hai

संसार में हम दो तरह की चीजों में आसानी से अंतर कर पाते हैं: पदार्थ और विचार।

पदार्थों में सारे भौतिक संसार की वस्तुएँ आ जाती हैं, हमारी कुर्सी, कार, सितारे, और उल्कापिंड। विचारों में आ जाते हैं, प्रेम, लोकतंत्र, सौंदर्य, मानवता, विश्वास और संदेह।

ये वर्ग स्वाभाविक रूप से हमें समझ आते हैं। पर विचारों को गहरा करने पर हम देखते हैं कि विचारों में और पदार्थो में एक तारतम्य है। उदाहरण के लिए उदासी एक विचार है पर अवसाद एक ऐसी बीमारी है जिसे सिर्फ विचारों और प्रेरणादायक साहित्य से ही नहीं सुलझाया जा सकता। आपके मस्तिष्क में रसायनों का संतुलन बिगड़ना एक भौतिक समस्या है जिसके लिए दवा की जरूरत होती है। और इसके उलट कोई घटना आपके मस्तिष्क के रासायनिक संतुलन को बिगड़ सकती है और विचारों से पदार्थ में परिवर्तन हो जाता है।

तो भौतिक और मानसिक जगत के तारतम्य को जब हम देख पाते हैं तब एक और चीज है जो संसार को समझने, और उसके द्वारा जीवन को, में बहुत जरूरी है। वह है संसार का ढांचा।

विचार और पदार्थ से परे संसार में जड़त्व का नियम भी है और गुरुत्वाकर्षण का एक विशेष सांख्यिक रूप। इन प्राकृतिक सिद्धांतो की मानव मस्तिष्क पर निर्भरता नहीं है। ये संसार में हैं, संसार का हिस्सा हैं, और ये खुद संसार हैं।

हम मस्तिष्क को चाहे आत्मा शब्द दें या चैतन्यता यह स्पष्ट है की संसार के रूप से इसका तारतम्य कुछ ऐसा है की हमारा जीवन इसी के सिद्धांतों के अधीन है।

आध्यात्म और भौतिकता को जबरदस्ती अलग करना एक भ्रामक छलावा है जिसमें अक्सर हम आ जाते हैं क्योंकि स्वाभाविक तौर पर हमें यह नजरिया मिलता है।

अब आते हैं जीवन पर।

पदार्थों के अस्तित्व के बीच कभी बहुत पहले कुछ ऐसी रासायनिक संरचनाओं का निर्माण हुआ जिनमें स्वयं के रूप को बचाय रखने की प्रवत्ति थी। प्रोटीन से बनी ये संरचनाये एक दूसरे से प्रतियोगिता करतीं थी जिसमें इन्होंने अपने ऊपर वसा के कवच पहनकर खुद को अपनी सुरक्षा में ज्यादा से ज्यादा सक्षम बनाने की दौड़ शुरू की।

इन्हीं ने उस वसा के कवच को अपनी सुविधा से ढालने का जो नया काम शुरू किया उसे हम पहले शरीर का निर्माण कह सकते हैं। यही प्रक्रिया बाद में एक कोशीय जीव के रूप में जीवन को अपने उस रूप में ले आयी जिसे हम जीवन की उत्पत्ति के संदर्भ में प्रयोग करते है।

उसके बाद की कहानी ऐसे शरीरों के जटिलता के विकास की कहानी है जिसे हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण विज्ञानी डार्विन ने प्रतिपादित किया। इसी विकास की प्रक्रिया में मनुष्य एक कड़ी के रूप में कुछ 2 लाख साल पहले अपने वर्तमान रूप में आया।

बहरहाल, स्वयं की रक्षा इन शरीरों का जैविक उद्देश्य नही है। इनका उद्देश्य है अपने जीन की रक्षा। विकास के इतिहास में जीन की रक्षा के लिए शरीर की क़ुरबानी देना एक आम स्वभाव रहा है।

ये जीन ही जीवन की मूल इकाई है जो हमारे स्वभाव और व्यवहार से लेकर समाज के व्यवहार तक बहुत कुछ निर्धारित करती है।

तो क्या हम जीन की रक्षा के लिए प्रोग्राम की हुई मशीनों से ज्यादा कुछ नही?

हम हैं।

मस्तिष्क की शुरूआत तो हुई जीन की रक्षा के लिए वसा के कवच के रूप में, और ये कवच फिर तमाम अन्य पदार्थों से मिलकर हमारे वर्तमान शरीर में ढला। पर मस्तिष्क के विकास के साथ ही प्रकृति के सौंदर्य, जीवन के उद्देश्य के प्रति जिज्ञासा, व्यक्तित्व और सार्वजनिक अवधारणाओं का जन्म हुआ, जिसके एक परिमार्जित संकलन को हम मानवता कहते हैं।

इन अवधारणाओं ने मस्तिष्क को जीन की गुलामी से मुक्त कर दिया। आज का मानव मानवता के लिए शरीर का परित्याग कर सकता है चाहे उसके जीन के लिए लाभदायक हो या न हो।

विकास की इस कड़ी में मानव ही एक ऐसा प्राणी है जो जीवन पर विचार करता है और इसे सार्थक बनाने के लिए अपने भीतर एक प्रबल आवेश पाता है।

हमारे पास अपनी मर्ज़ी है। स्वतंत्र इच्छा! हमारा जीवन कई अबूझ पहेलियों के आगे खड़ा है जैसे की क्या यह स्वत्रंत इच्छा केवल मानव के विकास के साथ ही अस्तित्व में आयी या यह संसार का एक सामान्य गुण है जो हमारे अस्तित्व से परे भी संसार की बुनावट में निहित है?

धार्मिक सिद्धांत इस इच्छा को एक बाहरी गुण के तौर पर रखते हैं और ईश्वर जैसी संकल्पनाओं का प्रायोजित करके जीवन को कुछ उद्देश्य देने का प्रयास करते हैं।

आध्यात्मिक सोच उसी धार्मिक आधार को लेकर इस इच्छा और चैतन्यता को एक वृहद सांसारिक ताने का नाम देकर आत्मचिंतन को आदर्श क़रार देती है।

और तार्किक सोच पहले तो इस इच्छा की स्वत्रंता पर सवाल उठती है फिर जीवन को उसके जैविक रूप से परे होकर स्वयं के लिए उद्देश्य निर्माण करने की तरफदारी करती है।

इन सब विकल्पों के बीच हमारे पास जीवन है, उसे जीने के लिए तरीके चुनने का कठिन सवाल है और इसकी सार्थकता या निर्थकता पर अपना दावा रखने  की स्वत्रंतता है।

हम उपलब्ध विकल्पों में से किसी पर श्रद्धा रखके इसे जी सकते हैं, या किसी उपलब्ध विकल्प को अपनी सोच के हिसाब से अपनाकर खुद का एक तरीका बना सकते हैं, या फिर जीवन के चैतन्यता से परे के बाह्य के अस्तित्व को विचार से हटाकर, उसे अपने सामने उपलब्ध वर्तमान के अनुसार जिये जा सकते हैं।

अंततः जैविक-रासायनिक प्रक्रियायों का परिणाम मानवीय जीवन संसार के अस्तित्व और उसके सामने पाए हुए हमारे अपने अस्तित्व के बीच विचार कर सकने वाले एक चैतन्य मस्तिष्क के आकलनों और कर्मों का एक अवसर है जिसे कुछ भी बनाने की स्वतंत्रता हमारे पास है पर उसकी पूर्वनिर्धारित परिभाषा और उद्देश्य होने या ना होने की जानकारी होने से हम वंचित हैं।

यह वंचितता मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग है जिस पर हममें से हर किसी को अपना दर्शन रखने की बाध्यता है - और इसे अपना वांछित स्वरूप देने की जिम्मेदारी भी है।

तो चलिये जीते हैं और जीने देते हैं। जो एक न्यूनतम आदर्श हमें अपने जैसे और लोगों के अस्तित्व से स्वाभाविक तौर पर मिलता है।

My life my rules

My Life... My Rules..!! But is Your Life Yours Alone?

It's become quite a common line among most teenagers every time they were questioned or been advised on how they move with things in life. I have come across so many positive lines and articles that says your life is yours alone and no one will step up for it. It is only in your own hands that how you rule it.

These things are true, but what they mean is entirely different from the way it is used among the younger generations today. The way the trend is going, many like to say the famous line as “My life, my rules!” bluntly without thinking the consequences and the situation. Yes, our life is for us to live but we must not forget that our life is linked with many others living around us. People who care for us and who love us.

Every time I hear someone tell me it's their life and they like to do things as however they want, it makes me feel sad because people just don't know what life is all about.

Do you still think your life is yours alone? Here are a few reasons that explain why it is not-

1. Your life matters to your family

The moment you were born you become a part of someone's life. Your parents and people who may love you. As you grow older there are lot many others who walk in your life. Some stay and some move on. But is your life alone? No! Your life is linked to many others who love to see you happy. We need to give something to get what we need.

When people decide to take off their life, they do not realize that they do not actually have the complete rights to do that. Because they fail to understand that it is easy for the person who dies, but it is difficult for the person who lives knowing that the one person who he or she loved most is not there with them anymore. So, I strongly deny that your life is not yours alone.

2. We live in a community

A person who tells you that he or she does not care about what the society thinks is the first person who is usually lying. People say that to convince themselves that they do not care, in truth they actually care. It is a reverse mechanism. When you are faced with rejection or some kind of negative responses to something or by someone, immediately many try to think that they do not care. Every human craves for recognition and to be identified for their potential. Instead of showing ignorance, it's better to face criticism in a constructive way, After all, it is the same society which is going to give you all the things that you desire to be happy. Your existence is linked with the society you live in.

3. Following rules may help sometime

Agreed that some rules are baseless, but many are useful for us. Some rules are made for our own safety and protection. Most often the younger generation becomes agitated when they are restricted to many things. The first thing what we need to recognize is anything too much is not good. It is not the problem of having rules instead it is the problem of not knowing how to deal with them.

4. It is selfish

When someone says it's my lifestyle, do not meddle, it sounds too prude and selfish to me. There are some people who try to be an unnecessary part of our lives when we are not interested. Some are even toxic. However, there are different ways to make sure that you keep such people at bay. But the way people go on with a rant of “My life! My rules” seems totally a selfish attitude. Sometimes it is also an escapism of laziness in order to avoid taking responsibilities.

We, humans, are social creatures and we need interactions with other people around us whether we like it or not, to survive. We may choose not to care but there are people who care for us more than we like to acknowledge. Hence, do not ever forget that your life is not yours alone. Sometimes we live by rules made by someone else just to keep the people we love happy even though it may not be something we wanted. Trust me, the result will always keep us happy in the end too. Life is to share and live together and care for one another. Embrace it, Enjoy it and Love it with everyone else in it.